जितने भी सीटेट के कैंडिडेट्स हैं वो इंतजार कर रहे हैं कि कब नोटिफिकेशन आएगा और कब हम लोग एग्जाम दे पाएंगे जिससे हम आगे आने वाली भर्तियों में अपीयर हो सकें। अब यहां पर सीटेट के लिए अगर हम बात करें अब चार स्तरों में आयोजित होगी सीटेट। इसकी ऑथेंटिसिटी कितनी है और कितनी नहीं है उस पर भी इस में बात करेंगे तो शुरुआत से एंड तक देखिएगा पूरी जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है। सबसे पहले अगर हम यहां पर देखें तो बोला जा रहा है नई दिल्ली नई शिक्षा नीति 2020 एनईपी 2020 के अंतर्गत शिक्षकों की भर्ती प्रणाली बड़ा और ये बड़ा ऐतिहासिक बदलाव क्या है? तो कह रहे हैं जी इसके अंतर्गत
एनसीटी अधिनियम 2025 जल्द ही लागू किया जाएगा जो पहले बातें चल भी रही थी कि पीजीटी लेवल के लिए जो है एक और परीक्षा यहां पर STET यहां पर लिया जाएगा तो यहां पर ये कहा जा रहा है इसके बाद सीटेट परीक्षा का पूरा ढांचा और स्वरूप बदल जाएगा और अब तक सिर्फ दो स्तरों पर सीटेट आयोजित होती थी लेकिन नए प्रारूप के अनुसार यह चार स्तरों पर आयोजित की जाएगी जिसमें प्राइमरी
प्री प्राइमरी यानी कि बाल वाटिका प्राइमरी यानी कि कक्षा एक से ले पांचवी उसके बाद कहा जा रहा है जूनियर यानी छठी से आठवीं टीजीटी पीजीटी यानी नौ से लेके 12वीं तक का यहां पर ये अब कहा जा रहा है। इसके अनुसार अगर हम देखें तो ये चार स्तरों में बंट जाती है परीक्षा और ये बोला जा रहा है कि यह समय है तैयारी को नई दिशा देने का। शिक्षक बनने का सपना पहले से कहीं अधिक संगठित स्पष्ट और उत्साहजनक हो जाएगा। यह कहा जा रहा है। यह बदलाव बीएड डिग्री धारकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। एनसीटी अधिनियम 2025 के लागू होते ही
एक वर्षीय और दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम दोनों ही सभी चारों स्तरों की शिक्षक भर्तियों के लिए मान्य होंगे। यानी ये कह रहे हैं कि बीएड कैंडिडेट्स जो हैं वो चारों के लिए यहां पर अप्लाई कर सकेंगे। ठीक है? पहले पूरा पूरा समझ लीजिए। यहां तक कि प्राइमरी स्तर पर भी बीएड मान्य हो जाएगा जो पहले केवल डीएलएड डिप्लोमा धारकों के लिए आरक्षित था। ये कह रहे इसके साथ ही नया पाठ्यक्रम नया परीक्षा प्रारूप और नई मूल्यांकन प्रणाली पर भी तेजी से काम जारी है। सीबीएसई और एनसीटी मिलकर एक ऐसी समग्र और सशक्त शिक्षक चयन प्रणाली तैयार कर रहे हैं जो आने वाले समय में शिक्षा की गुणवत्ता भविष्य का की दिशा तय करेगी। इन्हें बड़े बदलावों के चलते सीटेट जुलाई 2025 परीक्षा का फॉर्म जारी नहीं किया गया है। अब परीक्षा नई प्रणाली और बदले हुए प्रारूप के अंतर्गत ही आयोजित की जाएगी।